केआरएच में भर्ती मरीजों को मिलेगा पीने का ठंडा पानी, चलेगा चिलर प्लांट

Patients

केआरएच में भर्ती मरीजों को मिलेगा पीने का ठंडा पानी, चलेगा चिलर प्लांट

ग्वालियर।  जेएएच समूह के केआरएच में भर्ती होने वाले मरीज व उनके अटेंडर आने वाले दिनों में ठंडे पानी से प्यास बुझा सकेंगे। केआरएच की व्यवस्थाओं को देखते हुए एक समाजिक संस्था ने यहां पर चिलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव जेएएच प्रबंधन को दिया है और प्रबंधन भी इसके लिए तैयार हो गया है। प्रबंधन की हामी के बाद इस संस्था के लोगों ने इस प्लांट के लिए जगह भी चुन ली हैं। जल्द ही इसे लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। अखसर ऐसा देखा जाता था कि यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भरी गर्मी पानी के लिए परेशान रहते थे अभी नौ तपा की शुरूआत के दिनों में भी ऐसे लोग परेशान नजर आए। जानकारी के मुताबिक केआरएच में कुल 6 वाटर कूलर लगे हैं इनमें से वर्तमान में केवल एक ही वाटर कूलर चालू हैं। ऐसा ही हाल केआरएच के अन्य अस्पताल का है। हालांकि कई समाज सेवी संस्थाओं ने प्रबंधन को वाटर कूलर दान में दिए हैं जो जेएएच के अस्पताल में लगे हैं। कमलाराजा चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए चिलर प्लांट लगने वाला है, यह प्लांट एक समाजसेवी संस्था के लोग लगा रहे हैं। इसका काम भी जल्द शुरू हो जाएगा।

जेएएच अधीक्षक को मिले थे खराब वाटर कूलर
अस्पताल की समस्याओं जांचने के लिए अभी दो दिन पहले नए अधीक्षक डॉ. एसएस धाकड़ सहायग अधीक्षक के साथ केआरएच की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे थे उन्हें भी वाटर कूलर बंद मिले थे। इसके बाद एक समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी अधीक्षक से मिलने पहुंचे और अस्पताल को कुछ दान देने की बात कहने लगे। इस पर अस्पताल अधीक्षक ने समाजसेवी संस्था से केआरएच में चिल्लर प्लांट लगवाने की बात कही। इस पर संस्था प्लांट लगाने तैयार हो गई। संस्था के तैयार होते ही अधीक्षक और सहायक अधीक्षक ने केआरएच का निरीक्षण किया  और जगह चिन्हित की। यह प्लांट केआरएच के एसएनसीयू के पास खाली पड़ी भूमि पर लगाया जाएगा।