4 घंटे प्ले स्टोर से हटने के बाद पेटीएम वापस आया

4 घंटे प्ले स्टोर से हटने के बाद पेटीएम वापस आया

नई दिल्ली । पेटीएम की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी चार घंटे में ही हो गई है। पेटीएम ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। वहीं, दोपहर में गूगल ने प्ले स्टोर से इस एप को हटाने की जानकारी दी थी। इसके बाद पेटीएम ने ट्वीट किया था कि वे जल्द वापसी करेंगे। गौरतलब है कि पेटीएम देश के बड़े स्टार्टअप्स में से एक है। गूगल के पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे से भी पेटीएम का सीधा मुकाबला है। गूगल ने केवल पेटीएम पेमेंट ऐप को प्ले स्टोर से हटाया है। पेटीएम के अन्य ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसमें पेटीएम मॉल, पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मनी, पेटीएम इनस्टोर ऑडर्स पेटीएम इनसाइडर और पेटीएम स्टोर मैनेजर शामिल हैं। गूगल ने पेटीएम को बैन करते समय कहा था कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग एप को भारत में इजाजत नहीं देता है। यह पॉलिसी का वॉयलेशन है। इसीलिए पेटीएम पर कार्रवाई की गई है। इसी के तहत कार्रवाई की गई है। गूगल की प्रोडक्ट, एंड्रॉयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस प्रेसीडेंट सुजैन फ्रे ने कहा कि जब कोई एप पॉलिसीज का उल्लंघन करता है तो हम डवलपर को इसकी जानकारी देते हैं। जब तक डवलपर पॉलिसी के अनुसार बदलाव करता है तब तक एप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। हालांकि एप की वापसी प्ले स्टोर पर होने के बाद भी यह बात सामने नहीं आई कि चार घंटे ही में पेटीएम की वापसी कैसे हो गई? क्या पेटीएम ने नियमों का पालन करना शुरू कर दिया।