शांतिपूर्वक मतदान, खजराना गणेश को लगाया 56 भोग

शांतिपूर्वक मतदान, खजराना गणेश को लगाया 56 भोग

इंदौर। बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक होने के पश्चात कलेक्टर व पुलिस आयुक्त खजराना गणेश के दरबार पहुंचे और भगवान का पूजन किया। इस अवसर पर श्री गणेश को 56 भोग अर्पित किए गए। आस्था के प्रमुख केंद्र खजराना गणेश मंदिर पर सोमवार को विशेष पूजन हुआ। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर मंदिर पहुंचे। जहां मुख्य पुरोहित पं. अशोक भट्ट के नेतृत्व में पूजन, आरती की गई। तत्पश्चात श्री गणेश को 56 भोग अर्पित किए गए। पं. भट्ट ने बताया कि पूजन के बाद अन्नक्षेत्र में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथिद्वय ने भी भगवान गणेश का प्रसाद ग्रहण किया।

गोपाष्टमी पर मनाया अन्नकूट

सोमवार को गोपाष्टमी पर मातेश्वरी देवी अहिल्या प्राचीन शिव मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें 3000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हनुमान जी का विशेष शृंगार सांवरिया सेठ के स्वरूप में किया गया। यह आयोजन देवी अहिल्या सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें मंदिर से जुड़े हुए श्रद्धालु जन, दानदाता एवं क्षेत्र के व्यापारीगण क्षेत्र के नागरिकगण सभी को आमंत्रित किया जाता है।

शिव मंदिर पर अन्नकूट, हजारों भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी

सोमवार को गोपाष्टमी के अवसर पर मातेश्वरी देवी अहिल्या प्राचीन शिव मंदिर परिसर में प्रतिवर्षानुसार अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 3000 श्रद्धालुजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। देवी अहिल्या सेवा समिति द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमानजी का विशेष शृंगार सांवरिया सेठ के स्वरूप में किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन प्रतिवर्ष होता है, जिसमें मंदिर से जुड़े हुए श्रद्धालुजन, दानदाता एवं क्षेत्र के व्यापारीगण बढ़- चढ़कर शामिल होते हैं। अन्नकूट के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

जिझौतिया ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न

श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश इंदौर इकाई का अन्नकूट महोत्सव एरोड्रम रोड स्थित हंसदास मठ में संपन्न हुआ। महोत्सव में श्रीनाथजी का आकर्षक शृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। कार्यक्रम में जिझौतिया रत्न अलंकरण सम्मान से पं. प्रहलाद किशोर मिश्रा का सम्मान किया गया। श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश इंदौर इकाई एवं कार्यक्रम संयोजक पं. रमेश लिटौरिया ने बताया कि शाम 7 बजे विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में श्रीनाथजी की महाआरती की गई। महाआरती में समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।