पीपुल्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट : पीपुल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-SORT ने जीता मैच

भोपाल। पीपुल पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर पीपुल्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पीआईएमआर सीएसआरडी एवं लीगल स्टडीज, पीपुल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-SORT और सिविल मेंटेनेंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीपुल्स ग्रुप की ट्रस्टी डायरेक्टर सावित्री देवी विजयवर्गीय एवं उर्मिला विजयवर्गीय ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा जीत और हार तो खेल का हिस्सा है खेलना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पीपुल्स विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थी उन्होंने खेल के शुभारंभ की घोषणा की। बता दें कि इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग में नो टीमें एवं पुरुष वर्ग में 18 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच महिला पीआईएमआर सीएसआरडी एवं लीगल स्टडीज की मिली जुली टीम एवं पीपल्स हॉस्पिटल की टीम के बीच में हुआ। जिसे पीआईएमआर सीएसआरडी एवं लीगल स्टडीज की टीम ने 10 विकेट से जीता। दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में पीपुल्स विश्वविद्यालय एवं पीपुल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग- SORTके मध्य हुआ जिसे पीपुल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग- SORT ने 10 विकेटों से जीता। वहीं, पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर एवं सिविल मेंटेनेंस के बीच हुआ, जिसमें सिविल मेंटेनेंस में 9 विकेट से विजय प्राप्त की।