पायलट का दावा- 30 विधायक मेरे साथ, गहलोत सरकार अल्पमत में

जयपुर। मार्च में जिस तरह का राजनीति संकट मप्र में खड़ा हुआ था, कुछ वैसा ही संकट अब राजस्थान में खड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस सरकार मुश्किल में दिख रही है। उपेक्षा से नाराज बताए जा रहे राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार शाम दावा किया कि 30 विधायक उनके समर्थन में हैं। गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है। सचिन पायलट ने सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल न होने की बात कही है। उधर, बदलते घटनाक्रम के बीच रविवार रात 10 बजे सीएम अशोक गहलोत ने अपने घर पर बैठक की, जिसमें 75 विधायक ही शामिल हुए। राजस्थान में कांग्रेस के कुल 107 विधायक हैं।