पीथमपुर मप्र की औद्योगिक और रोजगार देने वाली राजधानी:CM

पीथमपुर मप्र की औद्योगिक और रोजगार देने वाली राजधानी:CM

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पीथमपुर में 1,371 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पीथमपुर रोजगार देने की राजधानी है। वे रोजगार दिवस और ‘एक जिला-एक उत्पाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 3.19 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 2,577 करोड़ की ऋण राशि का वितरण किया। उन्होंने महिला उद्यमी पार्क का भूमि-पूजन कर 21 महिला उद्यमियों को भूमि आवंटन-पत्र भी सौंपे। शिवराज ने कहा कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन बैंक द्वारा दिया जा रहा है। इनकी गारंटी प्रदेश सरकार ले रही है।

पीथमपुर में 26 हजार करोड़ का निवेश हुआ

सीएम ने कहा कोरोना काल में पीथमपुर की दवाएं समूचे देश में पहुंचाई गर्इं। यहां 1,100 से अधिक लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें से बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 26 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। धार कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि अभी तक जिले में 3.19 लाख आवेदन मिले हैं और इनमें से 2.97 लाख आवेदन स्वीकृत भी किए जा चुके हैं।

रोजगार पर ये कहा-

???? एक साल में एक लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी।

???? पीथमपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का स्थायी कार्यालय खोला जाएगा।

???? शासकीय अस्पताल को सिविल अस्पताल के रूप में किया जाएगा तब्दील।

???? सड़कों के लिए 15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

???? महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी की प्रतिमा का किया अनावरण किया।

???? प्रदेश सरकार इसी माह 40 हजार पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।