जिन शहरों के लिए कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं है,उनके लिए प्लान करें

जिन शहरों के लिए कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं है,उनके लिए प्लान करें

भोपाल। छोटे और अन्य शहरों में जहां कचरा निपटान की व्यवस्था नहीं है, वहां के लिए एक सप्ताह में प्लान बनेगा। कचरा प्रबंधन के लिए पीपीपी मोड या शासकीय स्तर पर प्लांट लगाने पर विचार किया जाए। ये निर्देश गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी शहरों को कचरा मुक्त बनायें। मंत्री सिंह ने बताया कि ''गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश'' अभियान में 16 से 30 अगस्त तक नगरीय निकायों द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर उनकी रैंकिंग की जायेगी। अच्छी रैंक पाने वाले निकायों को सम्मानित किया जायेगा। रैंकिंग किसी एजेंसी या नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के अधिकारियों की टीम द्वारा की जाएगी।