जिम्बाब्वे में विमान हादसा, भारतीय खनन कारोबारी समेत छह की मौत

जिम्बाब्वे में विमान हादसा, भारतीय खनन कारोबारी समेत छह की मौत

जोहानसबर्ग। दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक निजी विमान तकनीकी खराबी के कारण हीरे की एक खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार एक भारतीय खनन कारोबारी और उसके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया में प्रकाशित खबरों से यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, मशावा के जवामहांडे इलाके में हुए विमान हादसे में खनन कंपनी ‘रियोजिम’ के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। रियोजिम सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकिल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है। रियोजिम के स्वामित्व वाला सेसना 206 विमान शुक्रवार को हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, तभी यह दुखद हादसा हुआ। एकल इंजन वाला विमान मुरोवा डायमंड खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी सह-मालिक रियोजिम है। खबर के अनुसार, जवामहांडे में पीटर फार्म में गिरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उसमें संभवत: हवा में विस्फोट हो गया।

चार लोग थे विदेशी, दो जिम्बाब्वे के नागरिक भी :

पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि हादसे में मारे गए 4 लोग विदेशी, जबकि 2 अन्य जिम्बाब्वे के नागरिक थे। पुलिस ने अभी तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन रंधावा के दोस्त और पेशे से पत्रकार एवं फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है।