अमेजन के जंगलों में प्लेन क्रैश, सवार सभी 14 लोगों की मौत

अमेजन के जंगलों में प्लेन क्रैश, सवार सभी 14 लोगों की मौत

साओ पाउलो। उत्तरी ब्राजील के अमेजोनस राज्य के अंतर्देशीय शहर बार्सिलोस में शनिवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अमेजॅनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने कहा, वे सभी पर्यटक थे जो मछली पकड़ने की यात्रा पर जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि सभी पर्यटक ब्राजील के थे। यह बताया गया कि पायलट को मछली पकड़ने के खेल स्थल बार्सिलोस में लैंडिंग के लिए रनवे ढूंढने में परेशानी हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर ईएमबी 110 बैंडेइरेंटे कम्पनी के मालिक, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया बयान में दुर्घटना की पुष्टि की।