मुंबई में रनवे पर विमान क्रैश, तीन यात्री हुए घायल
मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक व्यावसायिक विमान उतरते समय क्रैश हो गया। विमान में 8 यात्री सवार थे। वीएसआर वेंचर्स के लियरजेट 45 एयरक्राμट ने विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी और मुंबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई। सूत्रों के अनुसार 3 लोग घायल हुए हैं। यह जेएम बैक्सी कंपनी के कोटक परिवार के थे। जानकारी के अनुसार यह वीआरएस वेंचर्स कंपनी का विमान है।
भारी बारिश के कारण 700 मीटर थी दृश्यता :
डीजीसीए ने पुष्टि की, विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। यहां भारी वर्षा के कारण दृश्यता करीब 700 मीटर थी। उससे विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांचकर्ताओं को अभी ब्लैक बॉक्स की जांच करनी है। इसके बाद दुर्घटना का सटीक कारण पता चलेगा। हवाई अड्डे ने दुर्घटना के बाद परिचाल बंद कर दिए थे जिन्हें फिर शुरू किया गया।
कनाडा की कंपनी है लियरजेट :
1950 के दशक में स्थापित लियरजेट एक कनाडाई स्वामित्व वाली एयरस्पेस निर्माता कंपनी है। यह नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए निजी, लक्जरी विमान बनाती है।