जगह-जगह पौधे रोपकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

जगह-जगह पौधे रोपकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

जबलपुर । विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक किया गया। वहीं शासकीय और अशासकीय संगठनों द्वारा संगोष्ठी, वृक्षारोपण और विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संगोष्ठी में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के सभाग्रह में वर्ष 2020 के थीम जैव विविधता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी जिला एवं सत्र न्यायायधीश संजय शुक्ला के मुख्याथित्य में आयोजित की गई। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेन्द्र जामदार, एड. विनय पाण्डेय, डॉ पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, मप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। संगोष्ठी में सर्वप्रथम वैज्ञानिक डॉ. एसके खरे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं क्षेत्रीय कार्यालय की गतिविधियों एवं जैव विविधता के सबंध में जानकारी दी गई। डॉ जितेन्द्र जामदार द्वारा जैव विविधता एवं मानव के प्रकृति के प्रति कर्तव्यों के विषय में चर्चा की गई एवं जैव विविधता संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा उपस्थित जनो का धन्यवाद ज्ञापन के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया। जगह-जगह पौधे रोपकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी के माध्यम से भी किया गया जागरूकता का प्रयास

डुमना में किया गया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 1 से 6 जून तक पर्यावरण सप्ताह के दौरान अनेक जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी अनुक्रम में डूमना एयरपोर्ट में डॉ पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी के मुख्यातिथ्य में वृक्षारोपण कार्य किया गया,जिसमें कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार सिंह एवं ऐयरपोर्ट के अन्य अधिकारीगण तथा इस कार्यालय के वैज्ञानिक डॉ एसकेखरे उपस्थित थे। वहीं इसके अलावा अन्य जागरुकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

डीआरएम ने लोको तलैया पार्क में रोपे पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक संजय विश्वास की गरिमामई उपस्थिति में वृक्षारोपण लोको तलैया पार्क में किया गया । इस कार्यक्रम मे मण्डल कार्यालय के अन्य सभी अधिकारी दीपककुमार गुप्ता,अपर मण्डल रेल प्रबन्धक,आरएन मिश्राख् संजय यादव सीनियर डीईएन आदि अधिकारी उपस्थित थे। लोको तलैया रेलवे क्षेत्र का काफी पुराना जलाशय है। जल संरक्षण वाटर रिचार्ज करने के उद्देश्य से इस तलैया के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है,जिसके तहत बाउंडरी वाल,पाथवे,ग्रिल,एवं लाइट इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। कॉलोनी के निवासियों के लिए पार्क का निर्माण एक सुंदर सौगात है।

देवताल में मानव जन कल्याण समिति ने लगाए पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साथी मानव जन कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने ब्लॉक नंबर 4 देवताल में पौधारोपण किया। साथ ही सभी लोगों को यह संदेश भी दिया कि पर्यावरण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति जागरूक रहें और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान लगातार देते रहे। जिससे कि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का एक अच्छा वातावरण बन सके एवं आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा जीवन दे सकें। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनीष पुरी गोस्वामी, संजय तिवारी,पूर्व पार्षद ऋषिकेश मेश्राम,संजय उपाध्याय, राजेश मिश्रा, आर मंडलोई ,संजय नामदेव,मंजू केवट अमित जैन हेमराज वर्मा, रामजी गोलानी आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

गायनी सोसायटी ने किया आयोजन

गायनी सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को विजयनगर स्थित निजी हॉस्पिटल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर सोसायटी ने सौ पौधों का रोपण किया। इस उपलक्ष्य में डॉ. कॉवेरी, डॉ. अल्का, विमल,डॉ. अनुराधा सहित अन्य बड़ी संख्या में सोसायटी की महिलाए उपस्थित रही।