अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा मदन महल स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर-2

अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा मदन महल स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर-2

जबलपुर । मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 को अक्टूबर के अंत तक पूरी तरह से तैयार करने की कवायद रेलवे तेजी से कर रहा है। यहां यात्रियों को अन्य सुविधाओं के साथ खाने-पीने के सामान की सुविधा भी मिल सकेगी। बताया जाता है कि इस प्लेटफॉर्म का फि लहाल उपयोग उन ट्रेनों के ठहराव के लिए होगा जो अन्य स्टेशनों से शुरू होकर यहां समाप्त होती हैं। इसके बाद यहीं से खाली टेÑन के कोचों को धुलाई व रखरखाव के लिए कछपुरा मालगोदाम भेजा जाएगा। तय समय सीमा में काम करने के लिए रेलवे अमले ने रफ्तार को तेज भी कर दिया है। प्लेटफॉर्म की फ्लोरिंग से लेकर शेड डालने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म से इटारसी की ओर रवाना की जाने वाली ट्रेनों को भी लिया जा सकता है। बाकी अन्य 3 प्लेटफॉर्म से इस स्टेशन से रवाना होने वाली डाउन ट्रेनों तथा इटारसी की ओर जाने वाली अप ट्रेनों के लिएसुरक्षित होगा। खाने पीने के 5 स्टॉलों को प्लेटफॉर्म शुरू होने से एंड तक के बीच रखवाया जाएगा।