दो साल बाद दोस्तों और फैमिली संग खेली होली, डीजे की धुन पर किया डांस

दो साल बाद दोस्तों और फैमिली संग खेली होली, डीजे की धुन पर किया डांस

 होली के मौके पर शहर के अलग-अलग ग्रुप्स जैसे एसकेजी इवेंट मैनेजमेंट द्वारा रातीबढ़ और बावरे मुसाफिर ग्रुप की और से कोलार के एक रिसॉर्ट में होली पार्टी का आयोजन किया। गु्रप के मेंबर अर्पित शर्मा ने बताया कि दो साल से यंगस्टर्स होली का इंतजार कर रहे थे,2020 से कोविड के कारण होली सेलिब्रेट नहीं की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए 250 यूथ के साथ सेलिब्रेट किया। खास बात यह रही कि पार्टी में फूलों, गुलाल से होली खेली गई। इसके अलावा पूल डांस, पंजाबी डोल, फूलों की होली, लाइव डीजे शामिल है। साथ ही युवाओं के लिए ठंडाई का इंतजाम किया गया है। वहीं रातीबढ़ स्थित 9एमएम रिसोर्ट में चार डीजे की धुनों पर यंगस्टर्स और फैमिली मेंबर्स ने रेन डांस, पूल पार्टी और ढोल की टोली पर थिरककर जमकर लुत्फ उठाया। वहीं शहरवासियों ने भी अपनी-अपनी कॉलोनी और सोसायटी में भी जमकर होली खेली।

हर्बल कलर से खेली होली

मैंने इस साल रचना नगर में अपनी फैमिली के साथ जमकर होली खेली। एक दूसरे को हर्बल कलर से रंग लगाकर सभी को बधाई दी। कॉलोनी के फ्रेंड्स के साथ भी जमकर मस्ती की और मिठाई भी खाई। -सिद्दार्थ जैन, स्टूडेंट111दो साल बाद की मस्ती शहरवासी करीब दो साल से होली सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे थे। हमने इस साल 'रंग बरसे' होली इवेंट का आयोजन किया जो काफी सक्सेसफुल रहा। हमने स्टेग एंट्री बंद की हुई थी और फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ग्रुप ने ही पार्टी को एन्जॉय किया। सभी ने डीजे की धुन पर और एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर एन्जॉय किया। -अरुण मालवीय, एसकेजी इवेंट्स