पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा घरों के पीछे जमीन में गाड़ रखे थे ड्रम
ग्वालियर। होली में खपाने के लिए गुड़ लुहान से बनाई जा रही कच्ची शराब के जखीरे को शनिवार को पनिहार पुलिस और आबकारी की टीम ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई पनिहार थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित कंजरों के डेरे पर हुई। जहां शराब माफियाओं ने घरों के पीछे जमीन में कच्ची शराब से भरे ड्रम गाड़ रखे थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में जेसीबी की मदद जमीन खुदावकर 850 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया।
होली के त्यौहार पर अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आज मुखबिर की सूचना पर पनिहार थाना पुलिस और राजस्व की टीम ने पनिहार के नयागांव में कंजरों द्वारा डेरे पर दो अलग-अलग स्थानों दबिश दी। जहां पुलिस टीम को घरों के पीछे पहाड़ी में ड्रम गड़े मिले। जिस पर पुलिस द्वारा जब जेसीबी मशीन से खुदाई की गई तो पुलिस टीम को एक स्थान से 450 लीटर अवैध कच्ची शराब ड्रमों में भरी हुई मिली। इसके साथ ही व एक हौद में 5 हजार लीटर गुड लहान भरा हुआ मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया।
इसी के साथ पनिहार के नयागांव में दूसरे स्थान से कार्यवाही के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम को जमीन के अंदर दबे हुये दो ड्रम मिले जिनमें 400 लीटर कच्ची शराब ड्रमों में भरी हुई मिली। इस मामले में पनिहार थाना पुलिस ने 850 लीटर कच्ची शराब को जप्त कर 2 फरार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2)के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
क्राइम ब्रांच-मुरार पुलिस ने पकड़ी शराब
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह क्राइम ब्राचं को मुरार के मोहनपुर पुल के पास एक बोलेरो पिकअप में अवैध शराब की तस्करी की जाने की सूचना मिली थी। जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोहनपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग की बुलेरो पिकअप गाड़ी से 35 पेटी सफेद प्लेन शराब तथा 11 पेटी लाल मसाला शराब को जब्त किया। पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए होना बताई गई है।