लुटेरी गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 3 लाख का माल बरामद
ग्वालियर। महाराजपुरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी गैंग का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में महाराजपुरा इलाके से तीन लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। जिनसे पुलिस ने लूटा गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस अब पकड़े गए लुटेरों से अन्य लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। एसपी राजेश सिंह चंदेल को सूचना मिली थी, कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र में विगत दिनों ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के दो सदस्य भिंड रोड पर मौजूद हैं। इस पर एसपी ने एएसपी अमृत मीणा को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई करने का टास्क दिया था।
जिन्होंने महाराजपुरा सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार एवं महाराजपुरा टीआई हितेंद्र राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम को बताए गए स्थान पर पहुंचाया। जिसने वहां मौजूद दो संदिग्ध युवकों को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में लूट करना स्वीकार लिया। पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल उनके दोनों साथियों को दबोच लिया। लुटेरे महाराजपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। जिनसे पुलिस ने लूट में उपयोग की गई बाइक, मोबाइल, मंगलसूत्र, पर्स व सोने की चेन सहित करीब तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है।
लुटेरों की गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका
लुटेरों को पकड़ने में टीआई महाराजपुरा हितेन्द्र सिंह राठौर, एसआई देशराज सिंह, एसआई राहुल अहिरवार, एएसआई शिवपाल सिंह, प्रआर. मनीष चौहान, आर. भीकम सिंह, गोविन्द, ध्रुव सिंह, कुंजविहारी, अनिल गुर्जर, शैलेन्द्र शर्मा, नितिन गुर्जर, सहित सायबर सेल से प्रआर. संजय जादौन, आर. जैनेन्द्र गुर्जर शामिल रहे।