पुलिस ने दो माह में अपराध पर शिकंजा कसने का दिया रिपोर्ट-काड

जबलपुर । दो माह में पुलिस ने जो भी अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसा है, उसका ब्यौरा गुरुवार को पेश किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर शहर-ग्रामीण थानों में शराब माफिया, भू-माफिया, रेत खनन, सूदखोरों और फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने की दिशा में तमाम उपलब्ध्यिां पुलिस ने रिपोर्ट कार्ड के तौर पर जारी की हैं।
ब्यौरे में ये दी जानकारी
शहर एवं ग्रामीण थानों में 33 शातिर बदमाशों पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए 53 के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई। 6165 के विरुद्ध 107, 116(3) जाफौ एवं 1273 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जाफौ तथा 686 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 जाफौ के तहत कार्रवाई की गई। अवैध मादक पदार्थ के कोराबार में 15 प्रकरण में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 73 किलो 502 ग्राम गांजा एवं 65.71 ग्राम स्मैक जब्त किया गया। अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 962 को गिरफ्तार कर 212 लीटर अंग्रेजी शराब, 3431 लीटर देशी एवं 3595 लीटर कच्ची शराब जब्त की। जुआ एक्ट में 677 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख 67 हजार 711 रुपए जब्त किए। वहीं सटोरियों पर दबिश देते हुए 173 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 35 हजार 781 रुपए जब्त किए। आर्म्स एक्ट में 162 व्यक्तियों से देशी 6 कट्टे, 6 पिस्टल, 17 कारतूस, 3 सुअरमार बम, 148 धारदार हथियार बरामद किए। शातिर बदमाशों को दबोचने के अभियान में पुलिस ने 72 फरार ईनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। चिटफंड कम्पनी के विरुद्ध 7 पर एफआईआर की गर्इं। 15 भू-माफिया के विरूद्ध एफआईआर की गर्इं। 8 सूदखोरों के विरूद्ध एफआईआर की गर्इं। 39 रेत माफिया, अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया। गैर म्यादी वारंटी-1064 एवं म्यादी वारंटी-56 गिरफ्तार किए।