एसपी को सड़कों पर उतरा देख उत्साह के साथ काम कर रहा पुलिस स्टॉफ

Police staff

एसपी को सड़कों पर उतरा देख उत्साह के साथ काम कर रहा पुलिस स्टॉफ

ग्वालियर। अनलॉक-1 में मिली राहत के दौरान आमजन को कोरोना वायरस से बचाने हेतु पुलिस कप्तान नवनीत भसीन खुद सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का पालन करवा रहे हैं, जिन्हें देखकर फील्ड में तैनात पुलिस स्टॉफ उत्साह के साथ काम करता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि एसपी नवनीत भसीन द्वारा हर रोज फील्ड में उतरकर लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु न केवल जागरूक कर रहे हैं, बल्कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी करवा रहे हैं, जिससे जिले में कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। एसपी को सड़कों पर उतरा देखकर फील्ड में तैनात पुलिस स्टॉफ भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है, जिसके चलते पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ चालानी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल कप्तान द्वारा फील्ड में उतरकर की जा रही कार्रवाई से आमजन एकाएक निचले स्टॉफ पर किसी तरह का दबाव नहीं बना पा रहा है, जिससे आत्मविश्वास से लबरेज पुलिस स्टॉफ नियमों का उल्लंघन करने वालों को शंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले को कोरोना से मुक्त करने हेतु सभी को मास्क का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है, अत: असुविधा से बचने के लिए इसका पालन अवश्य करें, अन्यथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।