पुलिस की महिला दिवसपर दबंग पहल- बेलन पकड़ने वाली महिलाओं को थमाई ट्रैक्टर की स्टेयरिंग

पुलिस की महिला दिवसपर दबंग पहल- बेलन पकड़ने वाली महिलाओं को थमाई ट्रैक्टर की स्टेयरिंग

ग्वालियर। महिलाओं के लिए अग्रसर रहने वाली ग्वालियर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अनोखा कार्यक्रम कर महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का अहसास कराया है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की उन महिलाओं ने जिंदगी में पहली बार ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामी जिन्होंने बेलन और हंसिया पकड़ा था। एसपी ग्वालियर के मार्गदर्शन में यह पहल बिजौली थाना क्षेत्र में की गई, जहां प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल और एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल मौजूद रहे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्वालियर पुलिस की ओर से नवागत प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल व एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने रतवाई गांव में अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना रहा।

पुलिस के इस नवाचार में महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग दिलाई गई और फिर महिला दिवस पर ट्रैक्टर चलाने की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें साड़ी पहने महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाद में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए वहां ट्रैक्टर चलाने वाली माताओं, बहनों व बेटियों का सम्मान किया तथा पुरुषों की बराबरी करने के लिए प्रेरित किया।

वूमेन का मतलब वीकनेस ऑफ मैन नहीं बल्कि विंग ऑफ मैन है। जिसके पीछे सशक्त महिला का हाथ है वही ऊंची उड़ान भर सकता है। अनु बेनीवाल,आईपीएस

मैं पत्रकार बनना चाहती थी लेकिन शुरूआती दौर में मेरी डायरी भाई ने फाड़ दी और कहा कि यह आपका काम नहीं है। आज वही भाई पुलिस के सामने मुझे ट्रैक्टर चलाने को कह रहा है। अंबिका, छात्रा निवासी बिजौली

हमारी बहुएं पुलिस को देखकर घर की अंदर से कुंडी लगा लेती थीं वे अब ट्रैक्टर चलाएंगी कभी सोचा नहीं था। भंवर सिंह राणा, बुजुर्ग