आर्य बब्बर की फिल्म ‘दो अजनबी’ का पोस्टर रिलीज

आर्य बब्बर की फिल्म ‘दो अजनबी’ का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता आर्य बब्बर की आने वाली फिल्म दो अजनबी का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर सूरज शर्मा एवं अनु मित्रा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में आर्य बब्बर और अंकित बाठला की मुख्य भूमिका है। फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, प्यार कभी मरता नहीं, प्यार का कोई अंत नहीं है, इसकी कोई हदें नहीं हैं।