ग्वालियर में विकास व राजनीति का बदला पावर सेंटर, विधानसभा अध्यक्ष तोमर को मिला बल
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट बाहर आते ही कमजोर होकर भंवरजाल में फंसी ग्वालियर, भिंड, मुरैना लोकसभा सीटें पुन: भाजपा के खाते में आ गई हैं, जिसके बाद अपने समर्थकों को टिकट व जीत दिलाने के रणनीतिकार विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को ग्वालियर अंचल के नए राजनैतिक पावर सेंटर में बदल दिया है। माना जा रहा है कि अब विकास व निगम-मंडलों में नियुक्तियां जयविलास पैलेस की जगह 29 रेसकोर्स से होगी। चार साल पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ंिसंधिया द्वारा जैसे ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया था, तब से ही प्रदेश की राजनीति में ग्वालियर-चंबल अंचल का जयविलास पैलेस पावर सेंटर बना गया था और यही कारण था कि प्रदेश की भाजपा सत्ता व संगठन द्वारा सिंधिया समर्थकों को ही निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों में थोक के भाव तवज्जो दी थी।
साथ ही नियुक्ति पाने वालों को कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और मंत्री का दर्जा तक देकर नवाजा गया था और ग्वालियर शहर के अलावा आसपास के जिलों में विकास की धुरी उसी पावर सेंटर से जुड़े लोगों के हिसाब से घुमाई जा रही थी और प्रशासनिक अधिकारी वजनदारी के हिसाब से लगातार काम करते दिख रहे थे। लेकिन लोकसभा चुनाव ने इस भ्रमजाल को तोड़कर नया पावर सेंटर दे दिया है और दिल्ली की सरकार में अपनी दमखम वाली कमजोरी आने पर अंचल के पावर सेंटर को लंबे समय चलने की उम्मीद जताई है। पीठ पर छुरा मारने वाले निशाने पर जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव में राजनैतिक रूप से खुद को स्थापित करने के चलते अपनों के बागी होने के कई वीडियो व आडियो वायरल होने का क्रम भाजपा ने देखा। साथ ही अंदरूनी राजनीति में साथ न देने वाले नए पावर सेंटर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें किनारे लगाने की कवायद शुरू होती देखी जाए।
ग्वालियर का विकास करने का संकल्प : भारत सिंह
भाजपा प्रत्याशी के रूप में ग्वालियर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने पर भारत सिंह कुशवाह ने अपनी आगामी राजनीति के लिए संकल्प दोहराते हुए कहा कि ग्वालियर को विकास, उद्योग, रोजगार देने के लिए कार्य करूंगा। यहां किसानों, गरीबों व आम आदमी के लिए सदा ही उपलब्ध रहकर उनको आने वाली समस्याओं के निराकरण में सहयोगी बनूंगा। साथ ही भाजपा की रीति-नीति के तहत पार्टी संगठन के दिशा-निर्देश पर काम करते हुए समाजसेवा का संकल्प पूरा करूंगा। साथ ही वरिष्ठ पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में ग्वालियर को नित नए विकास के सोपान देने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक हर मंच पर जाऊंगा। जिससे ग्वालियर का विकास तेजी से हो और ग्वालियर विकास, पर्यटन, समाजसेवा, उद्योग, रोजगार के हब के रूप में अपनी पहचान बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का शहर बने।
नियुक्तियों व पोस्टिंग में बड़ी वजनदारी
राजनैतिक रूप से निगम मंडलों में सालों से खाली पड़े पदों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा जारी है और ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के नए पावर सेंटर बनने पर नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो सकता है, तो कुछ प्रशासनिक अफसरों को भी तवज्जो मिल सकती है।
भारत सिंह के घर सुबह से लगा कार्यकर्ताओं का हुजूम, प्रवीण पाठक के घर छाया सन्नाटा
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के घर बुधवार को सुबह से बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया था, तो दूसरी ओर हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के घर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ दिखा। चुनाव परिणाम आने के बाद सुबह 7 बजे नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बिस्तर छोड़ा और कार्यकर्ताओं से बंगले पर मुलाकात की। इसके बाद बंगले के पास स्थित मंगलम मैरिज गार्डन में सुबह 10 बजे जमा हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे के बाद तक चला। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसद पुन: घर जाकर क्षेत्रीय राजनैतिक व पार्टी के वरिष्ठजनों से मुलाकात करने के लिए निकल गए। जानकारों की मानें तो देर रात भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सांसदों को दिल्ली जाने की सूचना मिली थी। उसी के चलते नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली में पार्टी हाईकमान के सामने हाजिरी देने के लिए रवाना हो गए।