घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ग्वालियर भिंड और मुरैना में 1000 रुपए के पार

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ग्वालियर भिंड और मुरैना में 1000 रुपए के पार

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया है। इससे कई शहरों में 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी के सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गई है। भोपाल में इस सिलेंडर की कीमत 955.50 रुपए होगी। पटना में ये 1048 रुपए और दिल्ली में यह सिलेंडर 949.50 रुपए में मिलेगा। पिछले 8 सालों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गई है। दिल्ली में अब यह 949.50 रुपए का मिलेगा, जबकि 1 मार्च 2014 को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी। पिछले 1 साल में ही इसकी कीमत 130 रुपए तक बढ़ी हैं। दिल्ली में 1 मार्च 2021 को सिलेंडर की कीमत 819 रुपए थी, जो अब 949.50 रुपए है।

कहां कितनी कीमत

???? मध्य प्रदेश: ग्वालियर (1033.50 रु.) मुरैना (1033 रु.) और भिंड (1031 रु.)

???? बिहार: पटना (1048 रु.), भागलपुर (1047.50 रु.) और औरंगाबाद (1046 रु.)

???? झारखंड: दुमका (1007 रु.) और रांची (1007 रु.)

???? छत्तीसगढ़: कांकेर (1038 रु.) और रायपुर (1021 रु.)

???? उत्तर प्रदेश: सोनभद्र (1019 रु.)