ट्रकों के पहिए घूमने पर आसमान से जमीन पर आए सब्जियों के दाम

ट्रकों के पहिए घूमने पर आसमान से जमीन पर आए सब्जियों के दाम

जबलपुर । ट्रकों की 3 दिनी हड़ताल गत रात्रि समाप्त होने के बाद अब इनके पहिये घूमने शुरू हो गए हैं। इसका पहला फायदा ये हुआ है कि आसमान पर पहुंच चुके सब्जियों के दाम अब वापस जमीन पर आ गए हैं। यहां तक कि 10 रुपए किलो तक कुछ सब्जियों के दाम आ गए हैं जो 30 रुपए तक थे। वहीं दूसरी तरफ फल व परचून की आवक होने से बाजार गुलजार हो गए हैं। ट्रकों व अन्य मालवाहकों की तीन दिनी हड़ताल के दौरान सबसे ज्यादा असर सब्जियों पर आया था। सब्जियों के दामों में से कई सब्जियों में तो 3 गुना तक मंहगाई बढ़ गई थी। वहीं फलों की आवक बंद थी,परचून भी नहीं पहुंचाथा। हालाकि हड़ताल की अवधि कम होने के चलते परचून व फलों की बिक्री में विशेष असर नहीं हो पाया था।

फिर बढ़ी सब्जी मंडी में भीड़

सब्जियां सस्ती होने की खबर लोगों में बड़ी तेजी से पहुंची जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में निवाड़गंज की सब्जी मंडी सहित कृषि उपज मंडी स्थित मेन मंडी में पहुंचने लगे। प्रशासन की सख्ती के चलते दुकानों की संख्या में विगत दिनों जो कमी दिखी थी अब वह एक बार फिर बड़ी संख्या में दुकानें लगी दिखीं। सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क के बिना लोग व दुकानदार नजर आए। एकाएक भारी मात्रा में आर्इं सब्जियों की खपत के लिए इनके दाम कम हुए तो फुटकर दुकानदारों ने भी सब्जियां सस्ती बेचीं।