प्रमुख सचिव ने स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर की कार्यप्रणाली का किया अवलोकन

प्रमुख सचिव ने स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर की कार्यप्रणाली का किया अवलोकन

जबलपुर । मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने आज मध्यप्रदेश स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी लीे विशेष तौर पर प्रतिकूल प्राकृतिक परिस्थितियाँ जैसे कि तीव्र आंधी तूफान के कारण उत्पन्न पारेषण प्रणाली में अवरोध, किसी क्षेत्र विशेष में अचानक वृष्टि, पवन एवं सौर ऊर्जा उत्पादन में अचानक परिवर्तन कि स्थिति में प्रणाली संचालन के तकनीकीगत पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता एवं मांग को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में सतत एवं गुणवत्ता पूर्ण आपूर्ति हेतु लोड फॉरकास्टिंग, पवन एवं सौर ऊर्जा की फॉरकास्टिंग के बारे में समुचित निर्देश दिये जिससे रबी सीजन में विद्युत उपलब्धता एवं मांग में समन्वय बना रहे े प्रणाली को स्वस्थ एवं गुणवत्ता पूर्ण बनाए रखने हेतु उन्होंने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, वितरण कंपनियों एवं मध्य प्रदेश राज्य भार प्रेषण के बीच समन्वय बनाए रखने के संबंध में जानकारी ली। मुख्य अभियंता स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर केके प्रभाकर ने स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर की समुचित गतिविधियों पारेषण प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पीएआर बेन्डे, जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, ऊर्जा विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी एसके शर्मा, उप सचिव नीरज अग्रवाल, पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक राजीव केसकर स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरए शर्मा, अधीक्षण अभियंता एसएस पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।