सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मिल सकते हैं हेल्थ सहित आधा दर्जन अहम विभाग

सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मिल सकते हैं हेल्थ सहित आधा दर्जन अहम विभाग

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर करीब एक घंटे तक मंथन चला। सीएम हाउस में दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक चली चर्चा में किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाना है, इस पर लगभग सहमति बन गई है। शनिवार शाम तक मंत्रियों को विभाग दे दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री, शर्त के तहत आधा दर्जन महत्वपूर्ण विभाग सिंधिया समर्थकों को देने पर सहमत हो गए हैं। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल के जिलों से जिन 8 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उनमें से ही अदला-बदली कर प्रभारी मंत्री बनाया जाएगा। जैसे सागर से मंत्री बने गोविंद सिंह राजपूत को ग्वालियर का प्रभारी मंत्री बनाया जा सकता है। इसी तरह प्रद्युम्न सिंह तोमर या प्रभुराम चौधरी को सागर का प्रभारी मंत्री बनाया जा सकता है। नाथ सरकार में सिंधिया समर्थक छह मंत्री थे। अब भाजपा से हुए समझौते के तहत 11 सिंधिया समर्थक मंत्री बनाए गए हैं। इन्हें आधा दर्जन ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग दिए जा सकते हैं।