खनिज अधिकारी खतेड़िया के पास मिली 7 करोड़ की संपत्ति

इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने देवास में जिला खनिज अधिकारी के पद पर पदस्थ मोहन सिंह खतेड़िया के खिलाफ मंगलवार सुबह से सर्च कायर्वाही शुरू की है। 1991 में शासकीय सेवा में आए खतेड़िया ने बीते 32 वर्षों में वेतन से लगभग सवा करोड़ रुपए अर्जित किए हैं। इसमें एक बेटी की डॉक्टर की पढ़ाई, बेटे की पढ़ाई, शादी और अन्य खर्चों के बावजूद 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के दस्तावेजी साक्ष्य लोकायुक्त के हाथ लगे हैं। खनिज जैसे मालदार विभाग में जिला अधिकारी के रूप में पदस्थ खतेड़िया के अधिपत्य से सवा तीन लाख की नकदी, तीन लाख के जेवरात, 5 बैंक खाते, बीमा पॉलिसी और महंगी कारों सहित कमर्शियल वाहन भी मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस खतेड़िया के उज्जैन, धार, इंदौर और देवास स्थित ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के साथ सर्च कार्यवाही कर रही है। डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि आरोपी खतेड़िया के नाम से संचालित एम.एस. कंस्ट्रक्शन भी मिली है। पीथमपुर स्थित इस रेडीमिक्स क्रेशर प्लांट का प्रोप्राइटर खतेड़िया का बेटा नयन है।
मोहन खतेड़िया के पास से मिला खजाना
- इंदौर में तुलसी नगर स्थित तीन मंजिला भवन
- उज्जैन में महाकाल वाणिज्यिक सेक्टर-सी में तीन मंजिला एक अन्य भवन
- देवगुराड़िया में व्यावसायिक उपयोग का भूखंड,
- नायता मुंडला, इंदौर में जमीन
- दाहोद (गुजरात) में पत्नी के नाम भूखंड
- स्वयं के नाम 22 चक्के वाले तीन टाटा बल्कर डंपर ट्रक
- स्वयं के नाम दस पहियों वाले चार ट्रांजिट-मिक्सर
- एक महिंद्रा थार एसयूवी
- एक मारुति ब्रेजा कार