बिजली कटौती के विरोध में ट्रांसपोर्ट नगर में दिया धरना

Strike

बिजली कटौती के विरोध में ट्रांसपोर्ट नगर में दिया धरना

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुनील शर्मा द्वारा बिजली कटौती और बढ़े हुए बिल के विरोध धरना शनिवार को भी जारी रहा। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के बिजली घर पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक धरना दिया। बिजली कटौती के कारण न सिर्फ प्रदेश बल्कि ग्वालियर में भी कटौती जबरदस्त तरीके से हो रही है। इसी तरह बिजली कंपनी द्वारा बिजली के बिल की यूनिट अपने हिसाब से बिलों में रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कटौती से परेशान लोग सड़क पर आकर भी आंदोलन कर सकते हैं। धरना स्थल पर विकास जैन, राजू भदौरिया, माठू यादव, नवीन भदकारिया, मुनेन्द्र भदौरिया, धर्मेन्द्र वर्मा, भानू व्यास, राजेन्द्र व्यास, ब्रजमोहन प्रजापति, हारुण माहौर अरुण यादव धरना पर मौजूद रहे।