क्यूरासाओ एवं किर्गिज गणराज्य के एएईपीओ के बीच एग्रीमेंट पर क्यूएएचई ने दी बधाई, शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार

क्यूरासाओ एवं किर्गिज गणराज्य के एएईपीओ के बीच एग्रीमेंट पर क्यूएएचई ने दी बधाई, शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार

बर्मिंघम। इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्वालिटी एश्योरेंस इन प्री-टर्शरी एंड हायर एजुकेशन (क्यूएएचई) ने क्यूरासाओ तथा किर्गिज गणराज्य के एजेंसी फॉर अक्रेडटैशन आॅफ एजुकेशनल प्रोग्राम्स एंड आॅर्गनाइजेशन (एएईपीओ) के द्वारा हाल ही में एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने को लेकर बधाई दी है। क्यूएएचई हायर एजुकेशन क्वालिटी एश्योरेंस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संगठन है। क्यूएएचई ने पहले ही एएईपीओ के साथ पारस्परिक सहयोग तथा अधिमान्यता की पहचान से संबंधित निर्णयों को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप क्यूएएचई को क्यूरासाओ एवं एएईपीओ के बीच हुए महत्वपूर्ण कोलेबोरेशन का साक्षी होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। क्यूरासाओ एवं एएईपीओ के बीच हस्ताक्षरित समझौता क्यूरासाओ में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने तथा इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने में एक सराहनीय कदम का परिचायक है। यह पार्टनरशिप अधिमान्यता के महत्व तथा शिक्षा में उत्कृष्टता के पोषण हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के लिए अन्य राष्ट्रों एवं क्षेत्रों के लिए एक प्रेरक उदाहरण स्थापित करती है।

कुरासाओ और एएईपीओ के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि

क्यूएएचई इस मील के पत्थर तक पहुंचने में शामिल सभी पक्षों की प्रतिबद्धता और समर्पण को मान्यता देता है। यह सहयोग कुरासाओ और एएईपीओ दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो शैक्षिक परिदृश्य के उत्थान और यह सुनिश्चित करने के लिए उनके समर्पण को प्रदर्शित करता है कि कुरासाओ में संस्थान उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं। मान्यता और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्राथमिकता देकर, कुरासाओ शैक्षिक उत्कृष्टता और वैश्विक मान्यता की विशेषता वाले एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।