छिंदवाड़ा में हनुमंत कथा पर फिर उठे सवाल, पटना से दिल्ली तक पक्ष-विपक्ष की गूंज
भोपाल। छिंदवाड़ा के सिमरिया में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ ही अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी कहा कि राजनीति में कभी धर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उधर ‘इंडिया’ महागठबंधन में शामिल आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तो कह दिया कांग्रेस कमलनाथ को तलब करे। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कटाक्ष किया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहाकि राजनीति में कभी धर्म का उपयोग नहीं करना चाहिए। धर्म और राजनीति अलग- अलग हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक और ट्वीट कर कहा कि ‘हम भी चाहते हैं कमलनाथ फिर से सीएम बनें लेकिन कुछ लंपटों के रहमो करम से नहीं।’
कांग्रेस सफाई दे, कमलनाथ को तलब करें :
शिवानंद राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा ‘छिंदवाड़ा में यज्ञ हो रहा है। प्रधान यजमान मुख्यमंत्री के भावी उम्मीदवार कमलनाथ के पुत्र हैं। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र के प्रबल समर्थक हैं। हम लंबे समय से धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। उनके पास हिंदुत्व का एजेंडा है। लोकतंत्र किसी ग्रंथ पर नहीं बल्कि संविधान पर चलता है। हम राजनीतिक लाभ के लिए और कितना नीचे गिरेंगे? कांग्रेस आलाकमान से अनुरोध है कि इस मामले में कमलनाथ को तलब करें।’
जो राम को काल्पनिक बताते थे वे कथा करा रहे :
\शिवराज मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में राम कथा को लेकर कहा कि कांग्रेस मजबूर है, जो कभी राम का नाम लेने से परहेज करते थे, राम को काल्पनिक बताते थे, वे हनुमान कथा करा रहे हैं। कांग्रेस नेता यह सब कुछ चुनाव के लिए करवा रहे हैं। यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है। उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद्व मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सोच रहे हैं कि मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं, बड़ी मुश्किल है किधर जाऊं। उनके तो नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं, इसलिए वे कथाओं के आयोजन में लग गए हैं।
मैंने 15 साल पहले हनुमान मंदिर बनवाया था :
नाथ पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि मैंने 15 साल पहले मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनाया था। तो क्या इसका भी स्पष्टीकरण दूं? मैंने तो कभी पब्लिसिटी नहीं की परंतु जो जनता को दिखाई दे रहा है उसे झुठला तो नहीं सकते। पं. प्रदीप मिश्रा के छिंदवाड़ा के कार्यक्रम की जानकारी पर मैंने कहा कि हम उनका स्वागत करेंगे, कोई भी धर्मप्रेमी छिंदवाड़ा आए उसका स्वागत है। हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने दोहराया कि जिस देश में 82% हिंदू रहते हों वहां हिंदू राष्ट्र पर बहस का कोई सवाल ही नहीं उठता है।