कटीला पर बनेगा कूनो कॉम्प्लैक्स, 20-20 किलोमीटर के दायरे में बनेंगे चार डैम

कटीला पर बनेगा कूनो कॉम्प्लैक्स, 20-20 किलोमीटर के दायरे में बनेंगे चार डैम

डीपीआर के लिए सवा करोड़ मंजूर किए प्रदेश सरकार ने
टेंडर का प्रकाशन आज होगा, जनवरी तक तैयार होगी डिजायन
ग्वालियर। कराहल(श्योपुर) के कटीला से निकल रही कूनो नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा एक दो नहीं बल्कि चार डैम बनाने जा रहा है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के  लिए प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ 14 लाख 59 रुपए मंजूर किए हैं।  गुरुवार को टेंडर प्रकाशित किया जाएगा और जनवरी 2021 तक डीपीआर बनाकर प्रदेश सरकार को सम्मिट की जाना है। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि प्रस्तावित चारों डैम  कहां-कहां तैयार किया जाना है। 
कूनो कॉम्प्लैक्स के लिए प्रस्तावित चारों डैम की दूरी 20-20 किलोमीटर रहेगी। जल संसाधन विभाग द्वारा कटीला पर कूनों में वर्षभर बहने वाले पानी की उपलब्धता होना बताया है। मालूम हो कि कूनो नदी चंबल की एक बड़ी सहायक नदी है। पार्वती नदी भी कूनो के समीप ही बह रही है। चार दिन पहले प्रदेश सरकार द्वारा कूनो कॉम्प्लैक्स को सैद्दांतिक मंजूरी मिलने के बाद 5500 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को गति मिल गई है।

6200 हेक्टेयर जमीन आएगी डूब में 
कटीला पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के तहत आसपास के क्षेत्र में 6200 हेक्टेयर जमीन डूब में आएगी।  इस नदी पर एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग चार डैम बनाए जाना है। प्रत्येक डैम की दूरी 20 -20 किलोमीटर प्रस्तावित की गई  है। वास्तविक दूरी डीपीआर तैयार होने के बाद तय मानी जाएगी।  डूब में आने वाली जमीन निजी हितग्राहियों की है या राजस्व या वन विभाग की भूमि इसके लिए खसरा-खतौनी से नापतौल हो रही है।
इस कॉम्प्लैक्स के लिए टेंडर आज प्रकाशित किए जाएंगे। इसके बाद टेंडर वित्तीय मंजूरी के लिए भोपाल भेजा जाएगा। टेंडर को अप्रूवल मिलने के बाद संबंधित ठेकेदार को जनवरी 2021 तक डीपीआर के लिए डिजायन एवं ड्राइंग सरकार को सुपुर्द किया जाना है।
एक डैम पर बनेगा हाईड्रिल पावर प्लांट 
श्योपुर जिले के कराहल ब्लॉक में सालभर प्रवाहित होने वाली कूनो नदी पर हाईड्रिल पॉवर प्लांट का खाका जल संसाधन विभाग ने खींचा  है। प्रदेश सरकार की एमपीआईटी टीम को इसके लिए सर्वे कार्य सौंपा है। प्रारंभिक डीपीआई तैयार होने के बाद इंजीनियर इन चीफ एसके डांडेकर के पास भेजा जाएगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट नेशनल ग्रिड द्वारा तैयार की जाएगी।  बिजली उत्पादन की संभावना इसलिए पैदा हुई है क्योंकि कराहल के कटीला में जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व से प्रस्तावित बैराज (डैम) निर्माण के साथ  बिजली पैदा करने की भी संभावना टटोली जा रही है। सरकार द्वारा एमपीआईटी की टीम को सर्वे के लिए मंजूरी दिए जाने से इस संभावना को बल मिल गया है। चूंकि जल संसाधन विभाग के पास कटीला में कूनो नदी पर बैराज और हाईड्रिल पॉवर प्लांट के लिए फिजिबिलटी रिपोर्ट में सबकुछ ठीक होना बताया गया है। यहां 20 से 22 मेगावाट बिजली का उत्पादन कराए जाने की योजना है।