आरजीपीवी : फाइनल ईयर के एग्जाम 23 जून से

आरजीपीवी : फाइनल ईयर के एग्जाम 23 जून से

भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने 23 जून से होने वाली आठवें सेमेस्टर (फाइनल ईयर) की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके प्रैक्टिकल एग्जाम 16 जून से होंगे। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। आरजीपीवी द्वारा आयोजित फाइनल ईयर के एग्जाम में परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। बाइक से एक, कार से दो और बस से कुल सीट से 50 फीसदी स्टूडेंट ही सवार होकर पहुंच सकेंगे। स्टूडेंट्स को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वे अपनी पानी की बॉटल व सेनिटाइजर साथ लाना होगा। मप्र के स्टूडेंट वर्तमान में जहां हैं, वहीं के सेंटर में एग्जाम देने के लिए चुन सकेंगे। जबकि प्रदेश से बाहर के स्टूडेंट्स को मप्र के सेंटरों में ही एग्जाम देना होगा। इसके लिए संबद्ध इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एवं एमसीए कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है।

 एकत्र नहीं होंगे स्टूडेंट

एग्जाम शुरू होने और बाद में स्टूडेंट कहीं भी एकत्रित नहीं होंगे। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स सीधे घर जाएंगे। जो स्टूडेंट किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सकेंगे, जुलाईअगस्त में उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन विवि करेगा।

  परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है

परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी है। प्रदेश से बाहर के स्टूडेंट मप्र में किसी भी सेंटर में एग्जाम दे सकते हैं। जो शामिल नहीं हो पाते, उन्हें जुलाई-अगस्त में मौका मिलेगा। प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, आरजीपीवी