एमआईटीएस में रैगिंग: सीनियर ने जूनियर का हॉकी से तोड़ा पैर

एमआईटीएस में रैगिंग: सीनियर ने जूनियर का हॉकी से तोड़ा पैर

ग्वालियर। गोला का मंदिर स्थित एमआईटीएस कॉलेज में जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। जिसमें सीनियर छात्र ने हॉकी स्टिक से उसकी बेरहमी पिटाई करते हुए हाथ-पैर तोड़ दिए। इस मामले में सूचना पर पुलिस ने घायल अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट छात्र की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज पड़ताल शुरू कर दी है। शहर में छात्रों से रैगिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को रैगिंग से जुड़े एक मामले में जीआरएमसी के छात्र द्वारा डीन व कंपू थाने में शिकायत की गई थी।

यह मामला अभी थमा नहीं था कि इसी बीच शहर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज एमआईटीएस में पढ़ने वाले 20 वर्षीय श्रेयस लोधी के साथ सीनियर स्टूडेंट आदित्य यादव, अनिकेत राजपूत और अभय तोमर द्वारा रैगिंग लेते हुए मारपीट कर डाली। इस घटना में श्रेयस गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां हंगामा देख अन्य छात्रों ने बीच बचाव करते हुए घायल को हॉस्पिटल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मददगारों ने पुलिस को बताई आखों देखी

विदिशा निवासी 20 वर्षीय श्रेयस पुत्र शैलेंद्र सिंह लोधी ग्वालियर के एमआईटीएस से बीई कर रहा है। बीती शाम पौने सात बजे के करीब वह कॉलेज में फुटबॉल खेलकर निकल रहा था, तभी फोर्थ इयर के स्टूडेंट्स आदित्य यादव, अनिकेत राजपूत व अभय तोमर सीढ़ियों पर बैठकर फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स की रैगिंग लेते हुए उन्हें तंग कर रहे थे। जब श्रेयस उनके बीच से सीढ़ी पर से उतरा, तो वह कहने लगे कि देखकर उतरा कर। उसने कहा कि मैं तो देखकर ही उतर रहा हूं। यह सुन वह कहने लगे कि हमें सर क्यों नहीं कहा और इसी बात पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।

जीआरएमसी प्रबंधन सोमवार को लेगा आरोपी फरियादीं के बयान

गजराराजा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक जूनियर छात्र द्वारा सीनियर पर रैगिंग का मामला उजागर होने के बाद अब प्रबंधन भी हरकत में आ गया है। इसी के चलते जीआरएमसी प्रबंधन की एंटी रैगिंग कमेटी अब आरोप लगाने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र नील गोयल सहित अन्य आरोपियों के सोमवार को बयान दर्ज होंगे। एंटी रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नार्वे का कहना है कि शनिवार व रविवार का अवकाश होने के कारण इस मामले में सोमवार का कार्रवाई की जाएगी। इस कमेटी में दस डॉक्टरों की टीम शामिल है। गौरतलब है कि शनिवार को नील गोयल नाम के छात्र ने डीन एवं कंपू पुलिस में एक आवेदन दिया था। जिसमें उसने सीनियर अमन पेटल पर रैगिंग लेने एवं जाने से मारने की धमकी देने की बात कहीं थी। इस छात्र ने एक अन्य सीनियर पर भी आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग की थी।

घायल युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराओं में इजाफा हो सकता है। मचलू सिंह मंडेलिया, टीआई गोला का मंदिर