मानहानि केस में राहुल दोषी करार, दो साल की सजा, तुरंत जमानत भी मिली

मानहानि केस में राहुल दोषी करार, दो साल की सजा, तुरंत जमानत भी मिली

सूरत। मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में गुरुवार को सूरत के सेशंस कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया और उन्हें दो साल जेल की सजा और 15 हजार का जुर्माना लगाया। हालांकि, मामले में उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई। साथ ही कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर दिया। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी कोर्ट में मौजूद रहे। उन्होंने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा। उनके वकील के मुताबिक, राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। सजा के ऐलान होने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।'

2019 का है पूरा मामला

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल ने अपन भाषण में कहा था कि चोरों का सरनेम मोदी है। उन्होंने कहा, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो, चाहे नरेंद्र मोदी।

न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ : सिंघवी

फैसले के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह इसके खिलाफ शुक्रवार को अपील करेंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि घटना कर्नाटक की थी, लेकिन फैसला सूरतकोर्ट ने दिया। सवाल है कि क्या सूरत कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में ये मामला आता है?

तो क्या राहुल की लोकसभा सदस्यता भी जाएगी?

लोक-प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 8(3) के मुताबिक, अगर किसी नेता को दो साल या इससे ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे सजा होने के दिन से उसकी अवधि पूरी होने के बाद आगे छह वर्षों तक चुनाव लड़ने पर रोक का प्रावधान है। अगर कोई विधायक या सांसद है तो सजा होने पर वह अयोग्य ठहरा दिया जाता है। उसे अपनी विधायकी या सांसदी छोड़नी पड़ती है। संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप कहते हैं कि राहुल गांधी को दो साल की सजा जरूर हुई है, लेकिन सजा अभी निलंबित है। ऐसे भी फिलहाल उनकी सांसदी पर कोई खतरा नहीं है। राहुल को अगले तीस दिन के भीतर ऊंची अदालत में फैसले को चुनौती देनी होगी। अगर वहां भी कोर्ट निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखती है तो राहुल की संसद सदस्यता जा सकती है।

बदली प्रोफाइल, लिखा- डरो मत

इधर विवादों के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर नई प्रोफाइल पिक लगाई है, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर पर सफेल शब्दों में लिखा है, ‘डरो मत’।