असंगठित वर्ग पर मृत्युदंड जैसा था लॉकडाउन: राहुल

असंगठित वर्ग पर मृत्युदंड जैसा था लॉकडाउन: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन को असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड के बराबर बताया। उन्होंने देश की खराब आर्थिक हालत पर हमला बोलते हुए कहा कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है और ये मोदी सरकार का असंगठित क्षेत्र पर तीसरा बड़ा हमला है। अर्थव्यवस्था पर अपने चौथे वीडियो में बुधवार को राहुल गांधी ने कहा, छोटे, सूक्ष्म और मझौले क्षेत्र में काम करने वाले लोग रोज कमाने खाने वाले हैं। जब आपने बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन की घोषणा की तो ये गरीबों पर हमला था।