राशन दुकानों पर छापा : 4के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

राशन दुकानों पर छापा : 4के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

जबलपुर । शहर के कई क्षेत्रों में राशन दुकानें बंद होंने और गरीब हितग्राहियों को राशन न दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिसके कारण गुरुवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक शाहिद खान के निर्देशन में राशन दुकानों की आकस्मिक जांच का अभियान चलाया गया। जांच के दौरान गोरखपुर स्थित राशन दूकान क्रमांक 3316361 शारदा मां सहकारी उपभोक्ता भंडार तथा 3316316 जबलपुर एसबीआई सहकारी उपभोक्ता भंडार बंद पाई गई। इसी प्रकार रांझी स्थित राशन दूकान क्रमांक 3316294 यूनिवर्सल सहकारी उपभोक्ता भंडार तथा 3316295 न्यू अंसार सहकारी उपभोक्ता भंडार बंद पाई गईं। उक्त राशन दूकानों के विक्रेताओं के विरुद्ध म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का उल्लंघन पाया गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की गई। जांच की कार्रवाई में सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल,रोशनी पांडे,सुचिता दुबे एवं पल्लवी जैन मौजूद थे।