5 दिन तक मध्यप्रदेश सहित देशभर में बारिश का अलर्ट

5 दिन तक मध्यप्रदेश सहित देशभर में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक देशभर के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान तापमान सामान्य या सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रह सकता है तथा मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी स्थिति नजर आ सकती है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी अगले 5 दिनों के दौरान बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और गुजरात में अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका है। उत्तराखंड में 27 से 30 तक बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा राजस्थान में भी अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

आंधी-बारिश के दौरान सतर्क रहने के निर्देश

मौसम के पूवार्नुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। इन निदेर्शों के मुताबिक, बारिश, आंधी और बिजली गिरने से बागवानी के साथ-साथ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति आने पर विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है। इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं। यदि संभव है तो यात्रा से बचने को कहा गया है। आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित जगह आश्रय लेने की बात कही है।

केदारनाथ, यमुनोत्री धाम में बर्फबारी, आंधी-तूफान

उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई। वहीं, यमुनाघाटी समेत निचले इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई।