लॉक डाउन के चौथे चरण में फिर राहतों की बढ़ोत्तरी
Lock down

ग्वालियर। सरकार द्वारा लॉक डाउन उठाने तथा रेल और यातायात व्यवस्था बहाल करने के आदेश के साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुआें के साथ-साथ अन्य बाजार भी धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। मानव उपयोगी की हर सामग्री तो नहीं, लेकिन अधिकांश वस्तुएं अब सहजता से उपलब्ध हो रही हैं। व्यापारिक संस्थान कुछ खुल गए हैं तो कुछ को अब भी खुलने का इंतजार है। 1 जून को बाजार की स्थिति का पीपुल्स टीम ने जायजा लिया। प्रस्तुत है ग्राउंड रिपोर्ट-
सनातन धर्म मंदिर श्रद्धालुओं के लिए रोज खोला जा रहा है। मंदिर के प्रवेश के बाद श्रद्धालुजन हमेशा की तरह अपने हाथ-पैर धोकर प्रांगण में स्थित मंदिरों में विराजमान विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं तथा भक्तजन स्वयं मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिर में सुबह-शाम आरती की जा रही है। आगे जिला प्रशासन के जैसे निर्देश आएंगे उन निर्देशों को मंदिर प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में भक्तों को किसी भी व्यक्तिगत धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नहीं रहेगी।
श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर अभी नहीं खुला है। श्री अचलेश्वर मंदिर के सभी पट बंद हैं। भक्तजन बाहर से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा अचलनाथ के दर्शन कर वापस जा रहे हैं।
जब तक जिला प्रशासन का आदेश नहीं आ जाएगा, तब तक हम भी मंदिर खोलने की जल्दबाजी नहीं करेंगे। मंदिर खोलने से पहले प्रथम उद्देश्य यही रहेगा कि पहले भक्तजनों की सुरक्षा का ख्याल रखें। यदि जिला प्रशासन का आदेश मंदिर खोलने के लिए आता है, हम सबसे पहले भक्तों के हाथ सैनेटाइज कराने की व्यवस्था करेंगे व मंदिर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे। जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ही मंदिर के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया जाएगा।
सैलून ग्राहक घटे , 30 फीसदी तक रेट बढे
कोरोना के इस काल में सैलून व स्पा सेंटर को लेकर नागरिकों में काफी दुविधा रही। संक्रमण को लेकर नए निर्देशों के बाद 23 मई के बाद करीब 12 घंटे के लिए सैलून खुले तो, लेकिन यहां अभी पहले से 60 से 70 फीसदी ग्राहक कम पहुंच रहे है। सैलून संचालकों ने बताया कि हम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। कैंची व उस्तरा को छोड़कर सभी सामान डिस्पोजल यूज कर रहे हैं, एक बार यूज करने के बाद इन्हें फेंक देते हैं। कैंची व उस्तरा को भी डिटोल संक्रमण मुक्त कर रहे हैं। नए निर्देश के चलते यहां रेट भी 10 से 30 फीसदी तब बढ़ा दिए गए हैं। कई जगह तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए स्टॉफ भी कम कर दिया है, लेकिन 8 जून के बाद इन्हें फिर से काम पर बुलाया जाएगा।
ट्रेन आधी रात के बाद स्टेशन पर आई जबलपुर एक्सप्रेस
कोरोना महामारी से बचाव के चलते लॉक डाउन 4 के दौरान नियमित ट्रेनों के आने के चलते पहली बार रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को जबलपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ ने सुरक्षा व कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी की थी। यात्रियों को उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई फिर उन्हें घर की लिए सुरक्षित गंतव्य का रास्ता दिखाया गया। ग्वालियर से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री 90 मिनट पहले ग्वालियर पहुंचे। ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर यात्रियों को बैठाया गया। इसके साथ-साथ स्टेशन पर अलग-अलग जगह प्वाइंट बनाकर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन में ये यात्री ग्वालियर में फंस गए थे। उनका कहना था कि अब ट्रेन चली तो वे अपने घर जा रहे हैं। हालांकि स्टेशन परिसर में जिस यात्री की कंफर्म टिकट था, उसे ही प्रवेश दिया गया। सभी यात्रियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद स्टेशन में घुसने से पहले उनके सामान और उन्हें भी सैनिटाइज किया गया। ट्रेन पहुंचने पर यात्री सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खड़े हुए दिखाई दिए।
बाजार 6 दिन खुल रहे हैं बाजार
कोरोना महामारी के बीच लोगों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही शहर सभी बाजारों को 12 घंटे खुलने की छूट प्रदान कर दी है। यह बाजार सुबह 7 से शाम को 7 बजे तक खुल रहे हैं और कारोबारियों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने यह भी निर्देश कर दिए है कि जो बाजार पहले जिस दिन बंद रहते थे वह उसी दिन बंद रहेंगे, लेकिन कारोबारियों का सात दिनों में एक दिन अवकाश जरूर रखना होगा। बाजार के अवकाश की बात की जाए तो महाराज बाडे के आसपास स्थित सभी बाजार मंगलवार को बंद रहते हैं और दालबाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार एवं जयेन्द्रगंज रविवार को बंद रहते हैं और बाकी के दिन सामन्य दिनों की तरह ही खुल रहे हैं।