‘रजनीगंधा’, ‘चितचोर’ के निर्देशक बासु चटर्जी नहीं रहे

‘रजनीगंधा’, ‘चितचोर’ के निर्देशक बासु चटर्जी नहीं रहे

मुंबई। ‘रजनीगंधा’ और ‘चितचोर’ जैसी आम जनमानस से जुड़ी, हल्केफु ल्के अंदाज वाली फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनुभवी फिल्म निर्माता बासु चटर्जी (93) का गुरुवार को निधन हो गया। चटर्जी के परिवार में उनकी बेटियां सोनाली भट्टाचार्य और रूपाली गुहा हैं। सांताक्रूज स्थित अपने घर पर उन्होंने नींद में ही अंतिम सांस ली। उन्हें पहले से ही डायबीटीज व हाई ब्लड प्रशर संबंधी बीमारी थी और वो लंबे समय से बीमार थे। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, वह उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थे ।

कोरोना काल में 14 हस्तियों ने छोड़ा साथ

बॉलीवुड सितारे लगातार एक के बाद एक दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। इस साल जनवरी से अभी तक पांच ही महीने गुजर चुके हैं और इस बीच कई फिल्मी सितारों का निधन हो चुका है।