रंगपंचमी : नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर होगी सख्ती

रंगपंचमी : नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर होगी सख्ती

इंदौर। शहर का ट्रैफिक बेहतर बनाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समझाइश और जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी अनेक वाहन चालक ऐसे हैं, जो यातायात नियमों को तोड़ते हुए सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं। अब ऐसे वाहन चालकों पर रंगपंचमी के बाद फिर से सख्ती की जाएगी।

शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक महेशचंद जैन ने यातायात प्रबंधन पुलिस के सहायक उपनिरीक्षकों की बैठक ली। बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को अपने नोडल प्वॉइंट पर बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य चालानी कार्रवाई नहीं, बल्कि सड़क पर वाहन चालकों में अनुशासन लाना है।

जो वाहन चालक रेड लाइट का उल्लंघन, गलत दिशा में वाहन चलाकर स्वयं तथा अन्य सड़क उपयोगकर्ता का जीवन संकट में डालता है, ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु रंगपंचमी के बाद 150 एएसआई यातायात प्रबंधन के साथ-साथ चालानी कार्रवाई करेंगे। जिस तिराहे-चौराहे या क्षेत्र में ड्यूटी लगी हो उस कर्तव्य स्थल पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें, सभी की उपस्थिति प्रभावशीलता के साथ नजर आनी चाहिए। अपने मन को प्रफुल्लित रखें और संतुष्टि के साथ नौकरी करें। आप अपने कार्यों का आकलन कर और अधिक बेहतर करने का प्रयास करें।