भोपाल के 10 अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट, मुरैना में नहीं हो सके

भोपाल के 10 अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट, मुरैना में नहीं हो सके

भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर राजधानी भोपाल में भी गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गए हैं। पहले दिन शहर के 10 सरकारी अस्पतालों समेत 5 एसडीएम सर्किल में टेस्ट की शुरुआत हुई। मुरैना में भी गुरुवार से टेस्ट शुरू होने थे, लेकिन नहीं हो सके। यहां शुक्रवार से टेस्ट शुरू होंगे। पहला टेस्ट न्यू एमपी-एमएलए कॉलोनी जवाहर चौक निवासी केपी सिंह के परिवार के पांच सदस्यों का हुआ। इसमें एक सदस्य पॉजिटिव मिला। उसे फीवर क्लीनिक सेंपल कराने के लिए भेजकर पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया। एसडीएम मनोज उपाध्याय ने बैरागढ़ क्षेत्र में वुड विला होटल में क्वारेंटाइन किए गए सात कोरोना संदिग्ध के रैपिड किट से टेस्ट कराए। इसमें से 4 निगेटिव तथा 3 पॉजिटिव निकले। सूत्रों की मानें, तो रैपिड टेस्ट के लिए 300 सैंपल बांटे गए थे। पहले दिन 80 से अधिक लोगों के टेस्ट किए गए। 30 मिनट में रिपोर्ट भी आ गई। इसमें से 30 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव निकले। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए शुक्रवार से 1000 रैपिड टेस्ट होंगे।

इन अस्पतालों में हुए रैपिड टेस्ट

गैस राहत अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, कमला नेहरू, खान शाकिर अली, मास्टरलाल सिंह, रसूल अहमद सिद्दीकी अस्पताल पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सीएचसी बैरसिया, सीएचसी कोलार, सिविल डिस्पेंसरी, गोविंदपुरा। 

दो हजार किट थीं, 1 हजार भोपाल मंगा ली और 1 हजार ग्वालियर

मुरैना में गुरु वार से एंटीजन टेस्ट शुरू नहीं हो सके। सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल ने बताया कि टेस्ट के लिए दो हजार किट आई थीं, लेकिन 1000 किट भोपाल और 1000 किट ग्वालियर भेजने के निर्देश मिले थे। इसकी जानकारी कलेक्टर प्रियंका दास को दी गई। इसके बाद भोपालसे मंगाई गई किट में से 500 रोक ली। यह किट ग्वालियर में हैं। वहां से मंगाने के बाद रैपिड टेस्ट शुरू होंगे।