प्रदेश में रिकवरी रेट सुधरा,लेकिन एक ही दिन में फिर कोरोना ने ली 14 लोगों की जान

प्रदेश में रिकवरी रेट सुधरा,लेकिन एक ही दिन में फिर कोरोना ने ली 14 लोगों की जान

भोपाल | प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर भले ही बेहतर होती जा रही है, लेकिन मौत के मामले सरकार के सामने टेंशन पैदा कर रहे हैं। सिर्फ जून माह में ही पांच बार ऐसा हुआ है कि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दहाई के पार पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में रविवार को प्रदेशभर में एक ही दिन में 14 लोगों की मौत हो गई है। इससे ये आंकड़ा बढ़ कर 515 तक पहुंच गया है।

रविवार को यहां हुई इतनी मौतें

जारी हुए बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में इंदौर में 4, भोपाल में 5, उज्जैन में 2, जबलपुर, सीधी, कटनी में 1-1 मौते हुए हैं। सीधी में पहली बार किसी कोरोना पेशेंट की मौत हुई है, जबकि कटनी में दूसरी, जबलपुर में 14वीं, उज्जैन में 69, भोपाल में कुल 83 और इंदौर में अब तक 197 मौतें हो चुकी हैं।