कुलसचिव को निरीक्षण में विभागों में नहीं मिले कर्मचारी, चेतावनी दी

कुलसचिव को निरीक्षण में विभागों में नहीं मिले कर्मचारी, चेतावनी दी

ग्वालियर। जीवाजी विवि के कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा ने सुबह 11 बजे डीसीडीसी, एकाउंट, प्रशासन, डवलपमेंट विभागों का औचक निरीक्षण किया। डीसीडीसी, डवलपमेंट और प्रशासन विभाग में एक-दो कर्मचारी मिले। इसे लेकर ने कुलसचिव ने सहायक कुलसचिव, उप कुलसचिवों को गैर हाजिर कर्मचारियों को बुलाकर हिदायत दी कि समय पर नहीं आए तो कार्रवाई की जाएगी। कुलपति और कुलसचिव मल्टीआर्ट कॉम्पलेक्स पहुंचे, ताले नहीं खुले जेयू कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा यंत्री सेक्शन के यंत्री विश्वरंजन गुप्ता, राजेश नायक और अरविंद भदौरिया को साथ मल्टीआर्ट कॉम्पलेक्स देखने पहुंचे। पीआईयू कॉम्पलेक्स को जेयू को पजेशन देने की तैयारी में है, इसलिए पीआईयू ने सोमवार को ही चाबियों का गुच्छा विवि प्रशासन को दे दिया था। जानकारी के अनुसार यंत्री सेक्शन को पजेशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यंत्री सेक्शन इसे लेकर तैयार नहीं है, क्योंकि कॉम्पलेक्स में कई कमियां हैं और कमियों का ठीकरा यंत्री सेक्शन के ही मंथे मढ़ा जाएगा, जबकि पीआईयू ने कई बार नोटिस देने के बाद भी खामियों को दूर नहीं किया है। कुलसचिव का कहना है कि यंत्री सेक्शन से कमियों की सूची मांगी है, जिन्हें यंत्री सेक्शन से ही ठीक कराया जाएगा।