प्लेन में कॉफी-गुझिया का लुत्फ उठा रहे दो पायलटों को हटाया

प्लेन में कॉफी-गुझिया का लुत्फ उठा रहे दो पायलटों को हटाया

नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने अपनी एक उड़ान के दौरान कॉकपिट के सेंटर कंसोल पर पेय पदार्थ से भरा कप रखने के मामले में दो पायलटों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया है। गौरतलब है कि पेय पदार्थ के छलकने से विमान के लिए सुरक्षा संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती थीं। एक सूत्र के अनुसार यह घटना आठ मार्च को दिल्ली-गुवाहाटी उड़ान के दौरान हुई और एयरलाइन ने बुधवार को पायलट और सह-पायलट के खिलाफ कार्रवाई की। विमान के सेंटर कंसोल पर रखे पेय पदार्थ से भरे पेपर कप की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी। इस तस्वीर में एक पायलट को गुझिया पकड़े हुए भी देखा गया था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने गुरुवार को बयान में कहा कि दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है और जांच चल रही है।