भीषण उमस व चिपचिपे पसीने से परेशान रहे शहरवासी
Scorching heat

ग्वालियर। महानगर में एक बार फिर से पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने के चलते व पिछले सप्ताह हुई वर्षा के बाद वातावरण में घुली नमी के कारण बुधवार को सुबह से शाम तक निकली तेज धूप से भीषण उमस का माहौल रहा है, जिसके कारण लोग चिपचिपे पसीने से परेशान रहे। इस दौरान कूलर-पंखे भी हांफते नजर आए, जिनकी हवा से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिन व रात के तापमान में क्रमश: 1.3 व 1.0 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। वहीं चंबल संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।