वनाधिकार के दावों का शीघ्र करें निराकरण

वनाधिकार के दावों का शीघ्र करें निराकरण

जबलपुर । गुरुवार को सम्पन्न हुई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में वनाधिकार के दावों की नियमित रूप से सुनवाई करने और उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने दिए हैं। श्री यादव ने अनुविभागीय स्तर पर गठित समिति द्वारा निरस्त किए गए वन अधिकार के दावों का पुन: परीक्षण कराने के निर्देश भी बैठक में दिये, ताकि कोई भी पात्र दावेदार वंचित न रहे। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, वनमण्डलाधिकारी रविन्द्र मणि त्रिपाठी, समिति के सदस्य जिला पंचायत सदस्य नन्हेलाल धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तीरथ बाई कुंजाम एवं जिला पंचायत सदस्य ताराबाई परस्ते उपस्थित थे । बैठक में जबलपुर, कुंडम, पाटन एवं सीहोरा अनुविभाग से प्राप्त मान्यप एवं अमान्यं दावों का परीक्षण किया गया तथा अनुभाग स्तरीय समितियों द्वारा मान्य किए गए दावों को स्वीकृत किया गया। कलेक्टार श्री यादव ने बैठक में अमान्य किए गए दावों को पुन: परीक्षण हेतु वापस अनुविभाग स्तरीय समिति को भेजने के निर्देश देते कहा कि यदि कोई दावा अमान्य किया जाता है तो भी सम्मत कारणों का उल्लेख किया जाना चाहिए उन्होांने अमान्य किये गये दावों पर पुन: सुनवाई करने तथा आवेदक को अपना पूरा पक्ष रखने का अवसर प्रदान करने की हिदायत भी दी।