हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प

हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प

इंदौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बूथ कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है, उसी संकल्प के लिए भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के नेतृत्व में सिने स्क्वेयर, कालानी नगर चौराहे पर धारा 370 पर बनी फिल्म आर्टिकल 370 देखकर बूथ विजय का संकल्प लिया। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा की स्थापना जिन उद्देश्यों को लेकर हुई थी, उनमें धारा 370 की समाप्ति का संकल्प भी था।

धरती के स्वर्ग कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए हमारे पितृपुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। जनसंघ के समय से धारा 370 की समाप्ति हमारा संकल्प था, इस संकल्प को पूरा करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।

मोदीजी ने राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर 370 सीट जीतने का लक्ष्य दिया है, उस लक्ष्य की शुरुआत रविवार को भाजपा इंदौर ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने फिल्म आर्टिकल 370 देखकर की। कार्यकर्ताओं को धारा 370 की हकीकत से रूबरू करवाया गया, ताकि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यकर्ता प्राणपण से जुट जाएं।