पटना में खुला रेस्टोरेंट, यहां जेल की हवा के साथ मिलेगा खाना

पटना। बिहार की राजधानी पटना में जेल की थीम पर खुले रेस्टोरेंट की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। पटना में सगुना मोड़ के पास खुले 'द रॉयल जेल रेस्त्रो' में लोग जेल के अनुभव के साथ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट को खुले अभी कुछ ही समय हुआ है और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इस रेस्टोरेंट को पूरी तरह से एक जेल की तरह बनाया गया है। मगर इस जेल में सारी सुविधाएं किसी लग्जरी रेस्टोरेंट से कम नहीं है।
जेल की तरह लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था: यहां पर ग्राहक जेल की कोठरी में बैठकर खाना खाने के अनुभव कर सकते है। यहां जेल की सलाखें बनी हुई है। कोठरी में लोग बैठकर जहां खाना खाना पसंद कर रहे हैं वहीं लोग खूब तस्वीरें भी खिंचवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट की इतनी डिमांड है कि लोग लंबा इंतजार करके भी यहां खाना खाने पहुंच रहे हैं।
जेल में एक मिनी थियेटर की भी सुविधा : रेस्टोरेंट में थियेटर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां लोग बैठकर फिल्म देख सकते हैं। थिएटर में बैठने के लिए यहां दो घंटे के 1000 रुपए देने होते हैं। बता दें कि यहां पर लोग वेज खाने के साथ-साथ नॉन खाने की काफी मांग कर रहे हैं।