45,000 की सैलरी पर रिटायर हुआ स्टोर कीपर, संपत्ति 10 करोड़

भोपाल। आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजगढ़ जिला अस्पताल से रिटायर्ड स्टोरकीपर पर लोकायुक्त ने छापेमारी की है। छापेमारी भोपाल, राजगढ़ और लटेरी में की गई, जिसमें 50 प्रॉपर्टी के अलावा नोटों से भरा बैग और लाखों के जेवर बरामद किए गए हैं। उसकी चल और अचल संपत्तियों की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि लटेरी निवासी अशफाक अली राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोरकीपर था। उसके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर छानबीन की गई। छापामारी में अशफाक, उसके बेटे जीशान अली, शारिक अली, बेटी हिना कौसर और बीबी राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों को खरीदने संबंधी दस्तावेज बरामद हुए, जिनकी कीमत सवा करोड़ आंकी गई है।
घर का इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा:
अशफाक अली 2021 में जब रिटायर हुआ, तो उसकी सैलरी 45 हजार रुपए थी। नौकरी के दौरान उसकी पूरी कमाई लगभग 3 करोड़ रुपए की हो सकती है। रिटायर्ड स्टोरकीपर के घर में अलग से पेट के लिए कमरा भी है। इसके साथ ही उसके घर का इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा है।
निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स, नकदी व जेवर की जांच जारी
- लटेरी में 14 हजार वर्गफुट जमीन पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स।
- करीब एक एकड़ जमीन के 2500 वर्ग फीट पर बना आलीशान मकान।
- लटेरी में छोटे-बडेÞ चार भवन हैं, जिनकी कीमत पता की जा रही है।
- लटेरी में मलनिया मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी है, जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है।
- भोपाल स्थित पॉश एरिया के मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नकदी प्राप्त हुई है, जिसकी गिनती की जा रही है ।
- सोने-चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है।
भोपाल सहित कई शहरों में 50 से अधिक प्रॉपर्टी
लोकायुक्त टीमों की सर्चिंग में अशफाक अली और परिवार की 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों की जानकारी मिली है। इनके बारे में गहराई से पड़ताल शुरू कर दी गई। इसके अलावा बैंक खातों, लॉकरों के बारे में भी जांच हो रही है।