‘गुंजन सक्सेना’ को लेकर भड़कीं रिटायर्ड विंग कमांडर नम्रता चांडी

‘गुंजन सक्सेना’ को लेकर भड़कीं रिटायर्ड विंग कमांडर नम्रता चांडी

मुंबई। जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘गुंजन सक्सेस: द करगिल गर्ल’ हाल ही में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है। हालांकि फिल्म में भारतीय वायुसेना की नकारात्मक छवि दिखाने को लेकर विवाद हो रहा है। वायुसेना ने तो इसे लेकर पहले ही आपत्ति जता दी थी, अब एक रिटायर्ड विंग कमांडर ने भी करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन पर झूठ बेचने को लेकर निशाना साधा है। भारतीय वायुसेना में 15 साल तक सेवाएं दे चुकीं रिटायर्ड विंग कमांडर नम्रता चांडी का कहना है कि फिल्म में रचनात्मकता के नाम पर गलत तथ्य दिखाए गए हैं और ये फिल्म एक महिला पायलट की यात्रा को नकारात्मक रूप में दिखाती है। उन्होंने करन जौहर पर झूठ बेचने का आरोप भी लगाया। कहा- रचनात्मकता के नाम पर कुछ भी नहीं दिखा सकते एक इंटरव्यू में चांडी ने कहा, मैंने बहुत थोड़ी उम्मीदों के साथ फिल्म को देखा। बहुत कम फिल्में सच के साथ न्याय करती हैं। फिल्म मेकर्स डिस्क्लेमर जारी करते हैं और रचनात्मक स्वतंत्रता की आड़ में बचकर निकल जाते हैं, लेकिन सिनेमाई लाइसेंस और रचनात्मक आजादी ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसे बबल गम सिनेमा पर लागू किया जा सकता है। लेकिन इसका दायरा पूर्णत: नियमों और प्रोटोकॉल से स्थापित भारतीय वायुसेना जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक नहीं बढ़ाया जा सकता। उन्होंने कहा, मैंने बतौर हेलीकॉप्टर पायलट पूरे 15 साल गुजारे हैं, और खुद को भारतीय वायुसेना की बेहद गौरवशाली अनुभवी कह सकती हूं। ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि मैं रचनात्मकता और सिनेमाई लाइसेंस के कारण इस तरह सेना की छवि को धूमिल करने की अनुमति दे दूंगी।