अमीर लोगों को पुनर्जीवन का ऑफर, माइनस 196 डिग्री में रखे जा रहे शव

अमीर लोगों को पुनर्जीवन का ऑफर, माइनस 196 डिग्री में रखे जा रहे शव

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने लोगों को पुनर्जीवन के लिए शव को क्रॉयोानिक फ्रीजर में रखवाने का ऑफर दिया है। दक्षिणी क्रॉयोनिक्स ने सिडनी से 500 किमी दूर होलब्रुक गांव में यूनिट की स्थापना की है। स्टील के चेंबर्स में लिक्विड नाइट्रोजन के भीतर -196 डिग्री के तापमान पर मृत देह रखी जाएगी, जिसका चार्ज 1.17 करोड़ रु. है। चेंबर में लाशों को सिर के बल रखा जाएगा, ताकि चेंबर लीक हो तो भी सिर सुरक्षित रहे।

क्या होती है क्रॉयोनिक्स तकनीक

क्रॉयोनिक्स तकनीक में मानव शरीर को अत्यंत ठंडे तापमान पर किसी चेंबर में रखा जाता है। इसमें वे लोग शव रखवाना चाहते हैं जिन्हें भविष्य में विज्ञान के जरिये मृत देह में जान फूंके जाने की उम्मीद है।

पैसे वापसी की गारंटी नहीं: दक्षिणी क्रॉयोनिक्स की वेबसाइट में लिखा है कि भविष्य में शव सुरक्षित रखवाने वाले लोगों को पुनर्जीवन का मौका मिल सकता है, क्योंकि तब तक मेडिकल साइंस उम्र बढ़ने से होने वाले शारीरिक नुकसान और बीमारी को मॉलेक्यूलर लेवल पर दुरुस्त करने और रोगी के स्वास्थ्य को ठीक करने में सक्षम होगी। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने वालों को पैसे वापसी की गारंटी नहीं दी गई है।