शिल्पा के साथ आनलाइन योग सत्र में भाग लेंगे रिजिजू,मोद्गिल

शिल्पा के साथ आनलाइन योग सत्र में भाग लेंगे रिजिजू,मोद्गिल

नई दिल्ली। खेलमंत्री किरेन रिजिजू रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अभिनेत्री और फिटनेस ट्रेनर शिल्पा शेट्टी के साथ आनलाइन योग सत्र में भाग लेंगे, जिसमें निशानेबाज अंजुम मोद्गिल और मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम भी रहेंगी। कोरोना महामारी के चलते बाहर योग दिवस नहीं मनाया जा सकता, भारत सरकार के ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत 45 मिनट का आनलाइन सत्र ‘फन , फैमिली , योग’ के नाम से होगा। इसे आयुष मंत्रालय के ‘घर पर योग’ के दिशा निर्देशों के तहत तैयार किया गया है।

कोविड-19 महामारी के बीच डिजिटल मंचों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेश देंगे। योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह पहला मौका होगा, जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा। इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है और लोग 21 जून को सुबह सात बजे डिजिटल समारोह में शामिल हो पाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि विदेश में भारतीय दूतावास योग का समर्थन करने वाले संस्थानों के साथ ही डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आयुष मंत्रालय ने लेह में बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया।